कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर। कानपुर को उन्नाव से जोड़ने के लिए शुक्लागंज में गंगा नदी पर बनने वाले पुल को बनाने के लिए कंपनी मंगलवार को मृदा परीक्षण कराएगी। विशेषज्ञों की टीम सैंपल लेकर परीक्षण कराएगी और इसके बाद ड्राइंग बनाई जाएगी। एक महीने के भीतर यह काम पूरा होने के बाद शिलान्यास कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। गंगा नदी के छोर पर मशीनों को लाने ले जाने के लिए दोनों छोर शुक्लागंज और कानपुर की तरफ रास्ता बनाया जा रहा है। इसमें शुक्लागंज की तरफ 47 मकान आ रहे हैं। अतिक्रमण होने पर उन्हें हटाया जाएगा और अगर मकान वैध है तो दस्तावेजों की जांच के बाद प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। कानपुर छोर में ओईएफ फूलबाग के पास जमीन अधिगृहीत की जाएगी और वहां पर नगर निगम और केस्को की लाइनों की शिफ्टिंग का काम होगा। सेतु निगम के अफसरो...