कानपुर, अप्रैल 6 -- नौ से पैसेंजर के स्थान पर मेमू रैक से होगा संचालन इटावा पैसेंजर के चलने का भी समय बदला गया कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर सेंट्रल से खजुराहो को जाने वाली यात्री ट्रेन सहित आठ पैसेंजर ट्रेनों का रैक नौ अप्रैल से मेमू में कंवर्ट हो जाएगा। इटावा पैसेंजर के चलने का समय भी नौ अप्रैल से बदल जाएगा। ये पैसेंजर मेमू में होंगी कंवर्ट 54161 कानपुर खजुराहो मेमू, 51888 ग्वालियर पैसेंजर, 51889 इटावा पैसेंजर, 51890 भिंड पैसेंजर, 54162 खजुराहो पैसेंजर। नोट- इन पैसेंजर ट्रेनों का नंबर भी बदल जाएगा। ब्रेक सिस्टम बेहतर तो समय पालन भी कानपुर। रेलवे अफसरों ने बताया कि आधुनिक मेमू रैक के चलने से एक तो ब्रेक सिस्टम पैसेंजर की तुलना में बेहतर होगा और दूसरा समय पालन भी शत-प्रतिशत होता है। इंजन शंटिंग की जरूरत गंतव्य और प्रारंभिक स्टेशनों पर ...