कानपुर, अप्रैल 25 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की कानपुर क्रिकेट लीग (संडे लीग) के फाइनल मुकाबले में क्रेजी रेंजर्स ने पटेल प्रॉपर्टीज को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। जीत में आयुष पाठक ने शानदार शतकीय पारी खेली। मैच से पहले सभी खिलाड़ियों, अंपायरों व केसीए के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। टीएसएच के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में पटेल प्रॉपर्टीज ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 255 रन बनाए। टीम की ओर से गौरव पाठक ने 80 रन, रविंद्र आनंद ने 60 रन बनाए। गेंदबाजी में मोहिब अंसारी ने तीन, रवि सोनकर व लव पांडे ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में क्रेजी रेंजर्स ने 29.3 ओवर में तीन विकेट पर 256 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से आयुष पाठक ने 108 रन...