हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे के रहमानियां खेल ग्राउंड में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के दूसरे फेज में शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को कानपुर और हरियाणा के मध्य मैच खेला गया। जिसमें हरियाणा ने चार विकेट से कानपुर को हराया। क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कानपुर की तरफ से ओपनिंग करने उतरे तरूण व शिवम टीम को कोई खास बढ़त नहीं दिला सके। जिसके चलते पूरी टीम 19वें ओवर में 111 रन पर आल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा ने अपने 16वें ओवर में 117 रन बनाकर 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया। हरियाणा ने 4 विकेट से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। हरियाणा की ओर से 18 रन बनाने व 2 विकेट लेने वाले कप्तान वरूण दीक्षित को मैन ऑफ दि मैच चुना गया। ...