अंबेडकर नगर, जनवरी 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अम्बेडकरनगर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय सूर्यपाल वर्मा मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर के मैदान में रंगारंग सामरोह के बीच हुआ। शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा उर्फ साधुराम राम वर्मा ने किया। उद्घाटन मुकाबला जनपद अयोध्या ने कानपुर को पांच विकेट से हराकर जीत लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कानपुर और अयोध्या की टीम के बीच खेला गया। टास जीतकर कानपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कानपुर की टीम ने आठ विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 129 रन ही बनाए। कानपुर की टीम की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज सम्राट ने 24 गेंदों में 35 रन बनाए। वहीं अयोध्या के गेंदबाज अक्षय राय ने चार ओवर में चार विकेट लेक...