कानपुर, अक्टूबर 19 -- कानपुर में दीवानी न्यायालय परिसर की छठी मंजिल से कूदकर महिला स्टेनो ने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे उर्सला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि साथी कर्मी बेटी को परेशान करते थे। वह फोन पर सब बताती थी। प्रताड़ना से तंग आकर उसने जान दी है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की है। घाटमपुर के कोटरा मकरंदपुर निवासी गोविंद प्रसाद शंखवार चकबंदी कानूनगो हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग फतेहपुर में है। परिवार में पत्नी मनोज कुमारी, बेटा भानु प्रताप, छोटी बेटी निशा और 23 वर्षीय नेहा हैं। भानु प्रताप इटावा में दरोगा हैं। नाना जयप्रकाश ने बताया कि नातिन नेहा की अप्रैल 2025 में कानपुर के सिविल जज सीनियर डिवीजन में स्टेनो के पद पर नौक...