प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 16 -- यूपी के कानपुर स्थित केआईटी (कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में सोमवार को छात्रों का प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा करने के साथ तोड़फोड़ की। देर शाम नए कांफ्रेंस रूम में भी आग लगा दी। हालांकि कॉलेज प्रशासन के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, आक्रोशित छात्रों की कॉलेज के निदेशक से भी धक्कामुक्की हुई। एकेटीयू से आई टीम ने भी कॉलेज में अभद्रता का आरोप लगाया। ऑटोनामस का धोखा देकर अधिक फीस में दाखिला लेकर भविष्य बर्बाद होने के खतरे से आक्रोशित छात्रों ने दिनभर हंगामा किया। केआईटी में ऑटोनामस को लेकर छात्र-छात्राएं पिछले एक सप्ताह से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को भी छात्रों ने नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। छात्रों का आरोप है कि पिछले सत्र ...