लखनऊ, दिसम्बर 25 -- 700 से अधिक लोगों से करीब 1500 करोड़ की ठगी करने के आरोपी रवींद्रनाथ सोनी के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, कानपुर पुलिस ने बुधवार को सोनी के खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज किए। उसके खिलाफ अब तक कुल 17 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। दिल्ली निवासी सोनी और उसकी दोनों पत्नियों की सम्पत्तियों के बारे में कानपुर पुलिस से भी कई जानकारियां मांगी गई हैं। कानपुर पुलिस इस मामले में काफी ब्योरा दो दिन पहले ईडी को उपलब्ध भी करा चुकी है। कानपुर पुलिस की जांच में महाठग सोनी के खातों से फिल्म अभिनेता सोनू सूद से लेन-देन की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा भी कई बड़े हीरो-हीरोइन से उसके संपर्क सामने आ चुके हैं। सोनी की ब्लूचिप कंपनी निवेशकों को तीन प्रतिशत महीना यानी 36 प्रतिशत सालाना मुनाफा देने का लालच देकर निवे...