कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर, संवाददाता। सचेंडी में युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने जांच पड़ताल की। सचेंडी के रामनारायण पुरवा निवासी ओम प्रकाश ट्रक ड्राइवर हैं। उनके परिवार में पत्नी, चार बेटे और एक शादीशुदा बेटी है। परिजनों ने बताया कि 20 वर्षीय बेटा विशाल ट्रक में क्लीनर का काम करता था। रविवार रात को वह घर लौटा और अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार सुबह परिजन उठे तो उसका सब फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...