लखनऊ, अप्रैल 24 -- कानपुर के शुभम द्विवेदी और नेपाल के सुदीप के पार्थिव शरीर बुधवार आधी रात 11:50 बजे इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डीएम विशाख जी समेत कई महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे। पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में कानपुर में चकेरी के शुभम द्विवेदी और नेपाल के सुदीप की भी जान चली गई थी। इंडिगो की फ्लाइट से इनके शव लाए गए। यह फ्लाइट श्रीनगर एयरपोर्ट से पहले दिल्ली और उसके बाद लखनऊ पहुंची। नेपाल के नागरिक सुदीप अपने परिवार के साथ घूमने कश्मीर पहुंचे थे। आतंकी हमले में सुदीप न्यौपाने की गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं, कानपुर के शुभम को आतंकवादियों ने नाम पूछ कर गोली मार दी थी। केन्द्र सरकार की ओर से सुदीप के शव को नेपाल पहुंचने की व्यवस्था की गई। इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...