लखनऊ, जून 20 -- आगरा एक्सप्रेस वे सर्विस लेन पर बड़ागांव में बारिश के बीच गुरुवार रात तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर 10 फुट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक शोरूम संचालक दीपक निगम (25) की मौत हो गई। जब दीपक की कार नहीं दिखी तो आगे चल रहे औरास नगर पंचायत के सभासद गाड़ी से पांच किमी पीछे लौटे। बड़ागांव के पास आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन के नीचे कार गिरी हुई थी। दीपक परिवार में इकलौता बेटा था। मूलरूप से काकोरी के कटरा बाजार निवासी विजय कुमार निगम परिवार के साथ उन्नाव के औरास में रहते हैं। बेटा दीपक निगम औरास में बाइक शोरूम चलाता था। मौसेरे भाई लक्ष्मी नारायण निगम ने बताया कि गुरुवार को दीपक काकोरी में दोस्तों से मिलने आया था। रात में एसयूवी से औरास लौट रहा था। आगे की कार में नगर पंचायत औरास के सभासद मोनू कनौजिया व प्रियम गुप्ता थे...