लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना इलाके के ठेकेदार को बांदा प्राधिकरण में ठेका दिलाने के नाम पर एक जालसाज ने 75 लाख रुपये ठग लिये। ठेकेदार ने रुपये वापस मांगे तो उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। बिजनौर रोड, औरंगाबाद खालसा निवासी आसिफ खान के मुताबिक उनकी बांदा के केवतारा निवासी अब्दुल रहीम से दोस्ती थी। अब्दुल रहीम ने उनसे बांदा विकास प्राधिकरण में ठेकेदारी करने की बात कही। कहा कि रुपये लगाओ तो बांदा विकास प्राधिकरण में काम कर लिया जाए। इस पर आसिफ ने हामी भर दी। आरोपी अब्दुल रहीम ने कई बार में उनसे नकद व अपनी कंपनी के खाते में मंगाकर 75 लाख रुपये ठग लिए। काफी समय बाद आसिफ ने ठेके के बारे में बात की तो उसने कहा कि कोई ठेका नहीं है। जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने गालियां देते हुए फोन पर ही जान से मारने...