कानपुर, अगस्त 24 -- कानपुर में लोगों को रेप के झूठे मुकदमों में फंसाकर रंगदारी वसूलने के आरोप में जेल गए चर्चित वकील अखिलेश दुबे से साठगांठ के संदेह की जद में तीन सीओ, एक इंस्पेक्टर और दो केडीए कर्मी भी आ गए हैं। इन सभी को एसआईटी ने नोटिस भेजकर तलब किया है। एसआईटी में शामिल एक अफसर के मुताबिक इन सभी पर अखिलेश से आर्थिक लेन-देन और अपराध में संलिप्तता के साक्ष्य मिले हैं। सभी को अगले सप्ताह तक जवाब देने को कहा गया है। इसके बाद एसआईटी आगे की कार्रवाई करेगी। एसआईटी के एक अफसर ने बताया कि अखिलेश दुबे के साथ कुछ पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का लेन-देन एसआईटी को मिला है। किसी ने अपनी पत्नी तो किसी ने अपने भाई को साझीदार बनाया है। जांच में सामने आया है कि यह पुलिस कर्मी अपनी काली कमाई परिजनों के नाम से अखिलेश की कंपनी में लगाकर मुनाफा लेते थे। प...