संवाददाता, मार्च 13 -- कभी सीबीआई अफसर तो कभी नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी बनकर फोन करने वाले साइबर ठग को कानपुर के युवक ने ठग लिया। ठग ने पुलिस अधिकारी बन कर युवक की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल होने और एफआईआर खत्म कराने के नाम पर धमकाते हुए रुपये मांगे तो युवक ने ठग को झांसे में लेकर 9300 रुपये वसूल लिए। ठग के रुपये फंसे तो वह रोते हुए बोला कि मैं सिर्फ एक साइबर स्लेव (दास) हूं... मुझसे जबरन ठगी का काम करवाया जाता है। मेरे रुपये वापस कर दो नहीं तो ऊपर बैठे मेरे आका मुझे नहीं छोड़ेंगे। उसने अपने रुपये वापस मांगने के लिए गुहार भी लगाई। मैं पहले भी इसी तरह रकम गंवा चुका हूं। मुझ पर अभी काफी रकम बकाया है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही म्यांमार में फंसे 231 भारतीय केंद्र सरकार के दखल के बाद भारत लाए गए हैं, जिन्होंने बंधक बनाकर साइबर ठगी क...