लखनऊ, फरवरी 7 -- -ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की कार्रवाई -कहा-अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं, रोगियों को इलाज हमारी प्राथमिकता लखनऊ, विशेष संवाददाता ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित कानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के दो चिकित्सा शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रोगियों को उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। डिप्टी सीएम ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज कानपुर के प्रवक्ता डा. वैभव श्रीवास्तव को बर्खास्त कर दिया गया है। डा. वैभव ने मार्च 2014 में प्रवक्ता का पद ग्रहण किया था। वर्ष 2017 में बगैर शासन की अनापत्ति के डीएम पाठ्यक्रम में अध्ययन के लिए जाने तथा अनाधिकृत रूप से लगातार ड्यूट...