संवाददाता, नवम्बर 12 -- यूपी के औद्योगिक शहर कानपुर में बुधवार की सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। शहर के घने बाजारों में से एक बाकरगंज बाजार से अचानक आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख लोगों में हड़कंप मच गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब चार बजे लगी आग ने देखते ही देखते पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। गल्ला, किराना, जूते-चप्पल, कपड़े सहित करीब 70 दुकानें आग की लपटों में जलकर खाक हो गईं। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही शहर के अलग-अलग फायर स्टेशनों से 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक अधिकांश दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं। दुकानदारों ने बताया कि बाजार में अधिकतर दुकानें लकड़ी और टीन शेड की बनी हैं, जिससे आग तेजी से फैल गई। सुबह के स...