कानपुर, अप्रैल 27 -- यूपी के कानपुर में पनकी के शिवालिक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए भीड़ ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस को वहां फर्रुखाबाद का मुस्लिम युवक, तीन हिन्दू लड़कियां और एक हिन्दू बुजुर्ग व एक ऑटो चालक मिला, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हंगामे के बीच दो किशोर और एक अन्य व्यक्ति वहां से भाग निकले। कमरे में इस्लामिक साहित्य, लोबान, इत्र आदि बरामद हुआ है। अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि यहां धर्मांतरण का खेल चल रहा था। एक मुस्लिम युवक पांच हिन्दुओं को कलमा पढ़ा रहा था। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पनकी के शताब्दी नगर शिवालिक अपार्टमेंट में सोसाइटी के चुनाव होने हैं। सोसाइटी सदस्यों के मुताबिक शनिवार देर शाम चुनाव कमेटी के सदस्य फ्लै...