कानपुर, फरवरी 13 -- कानपुर के एसएनके पान मसाला समूह और इनके सहयोगियों के कानपुर समेत देशभर में फैले ठिकानों पर आयकर छापे में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। गुरुवार को कार्रवाई के दूसरे दिन 12 करोड़ की नकदी बरामद हुई। वहीं कन्नौज, फर्रुखाबाद, नोएडा, दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत दक्षिण भारत के कई शहरों के 45 ठिकानों पर अब तक अरबों की अघोषित संपत्तियां का राजफाश हुआ है। इसके अलावा 50 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी व 100 से अधिक बोगस कंपनियों समेत तमाम वित्तीय गड़बड़ियों के साक्ष्य भी मिले हैं। जानकारी के अनुसार, व्यापक स्तर पर मिली गड़बड़ियों की पल-पल की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जा रही है। अनुमान है कि दो से तीन दिन और छापेमारी जारी रह सकती है। जानकारी के अनुसार, पान मसाला समूह एसएनके की पनकी स्थित दो फैक्टरी, स्वरूप नगर आवास के अलावा किदवई नगर, तिल...