फिरोजाबाद, दिसम्बर 5 -- फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के कटोरा गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई थी। गुरुवार की रात कानपुर से आए मृतकों के परिजनों ने दोनों युवकों के शव की शिनाख्त की। युवकों की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। राहुल कुमार सक्सेना पुत्र विनोद कुमार सक्सेना निवासी ग्राम लोधर थाना बिठूर, सुखदेव कमल पुत्र नन्हा कमल निवार ग्राम रायगोपालपुर थाना चौबेपुर, कानपुर नगर दोनों मित्र थे। दोनों मित्र कानुपर से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। उसके बाद रास्ते में ही अचानक से कुछ विचार बदला। दोनों शिकोहाबाद के आउटर पर ट्रेन से उतर कर पैदल ही रेलवे लाइन को पार करने लगे। इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों दोस्तों की मौत हो गई।...