फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने कानपुर नगर के जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत अधिकारी अजेंद्र कुमाार को आरोप पत्र निर्गत कर अनुशासनात्मक कार्रवाई संस्थित करने की अपेक्षा की है। शमसाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत नगला बसोला में सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में जिला मजिस्ट्रेट की ओर से प्रधान अंजू के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए थे। इस मामले में तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी शशिदेव सिंह और तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी अजेंद्र कुमार को दोषी पाया गया था। अजेंद्र कुमार वर्तमान में कानपुर नगर में तैनात हैं। डीपीआरओ ने बताया कि कानपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम पंचायत अधिकारी अजेंद्र सिंह के खिलाफ आरोप पत्र निर्गत करने को लेकर डीएम के आदेशों ...