हरिद्वार, जनवरी 12 -- उत्तर-क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिल्ली विवि ने सीएसजेएम कानपुर को 6-0 से हरा दिया। इस मुकाबले में दिल्ली विवि ने शानदार खेल दिखाते हुए हर मोर्चे पर कानपुर को शिकस्त दी। रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में गुरुकुल कांगड़ी विवि और भारतीय विवि संघ नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी हिमाचल ने एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि की टीम को 6-1 से हराया। सीबीएलयू भिवानी ने डॉ. बीआर आंबेडकर विवि आगरा को 5-1 से परास्त किया। एचपीयू शिमला ने आईकेजीपीटी विवि जालंधर को 5-1 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। इस अवसर पर जम्मू विवि के खेल निदेशक डॉ. सुरजीत सिंह, आयोजन अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. अजय मलिक, डॉ. प्रणवीर सिंह,...