आलोक शर्मा कानपुर, नवम्बर 25 -- पांच साल पहले हुए बिकरू कांड के बाद विकास दुबे समेत छह अपराधियों को मार गिराने वाले तत्कालीन आईजी मोहित अग्रवाल और उनकी टीम को गैलेंट्री अवॉर्ड देने की तैयारी है। प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा गया है। मुख्यालय की संस्तुति के बाद प्रस्ताव को गृह मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। बिकरू कांड में मारे गए आठ पुलिसकर्मियों में दो सिपाहियों को भी मरणोपरांत अवॉर्ड देने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। चौबेपुर पुलिस ने बिकरू गांव निवासी विकास दुबे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। साथियों के साथ घर में उसकी मौजूदगी की सूचना पर दो जुलाई 2020 की रात तत्कालीन बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा चौबेपुर, शिवराजपुर और बिठूर थाने की फोर्स लेकर गिरफ्तार करने पहुंचे थे। इस टीम में 50-60 पुलिसकर्मी शामिल...