नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विस्फोट कांड की जांच के सिलसिले में संदेह की जद में कानपुर का एक डॉक्टर भी आ गया है। यह युवा डॉक्टर कॉर्डियोलॉजी की पढ़ाई कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अनंतनाग के रहने वाले इस युवा डॉक्टर को बुधवार शाम एटीएस ने पूछताछ के बाद पकड़ लिया। उसे कानपुर से सीधे दिल्ली ले जाया गया है। जहां पहले से पकड़े गए धमाके के आरोपितों के साथ आमने-सामने बैठा कर पूछताछ होगी। सूत्रों का कहना है, डॉ. परवेज से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली थीं। उन्हीं के आधार पर एटीएस ने यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि दिल्ली विस्फोट वाले दिन इस डॉक्टर की परवेज और शाहीन के संपर्क में रहने वालों से बात हुई थी। एटीएस सूत्रों के मुताबिक वह कुछ समय पहले जम्मू-कश्मीर भी गया था। उसके डॉ. शाहीन से संपर्क बताए गए...