अयोध्या, जुलाई 13 -- अयोध्या संवाददाता। जनपद पुलिस ने रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भौली गांव में हुई चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि वारदात को कानपुर निवासी एक ई ऑटो गिरोह के तीन सदस्यों ने अंजाम दिया था। जिसमें तीन आरोपियों को पकड़ा गया है और इनके कब्जे से चोरी के जेवर,कागजात,रसोई गैस सिलेंडर,मोबाइल समेत वारदात में प्रयुक्त ई ऑटो बरामद हुआ है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात बलवंत कुमार चौधरी ने बताया कि रुदौली कोतवाली के भौली गाँव में चोरी की एक वारदात हुई थी। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगलवाया और सुरागरसी शुरू कराई तो पुलिस को कानपुर में पंजीकृत एक ई ऑटो संदिग्ध लगा। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली संजय मौर्य की पुलिस टीम ने ईदगाहन-सुलेमपुर रोड पर चुन्ने खां व...