कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। बीसीसीआई की अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी इलाइट का क्वार्टर फाइनल का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उत्तर प्रदेश और मेजबान मुंबई के बीच खेला गया। कानपुर के आदर्श सिंह की धुआंधार नाबाद 223 रन की पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने मुंबई को 77 रन से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आदर्श ने दोहरा शतक लगाकर अंडर-23 में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकार्ड समीर रिजवी के नाम दर्ज था। समीर ने पिछले सीजन विदर्भ के खिलाफ 202 रन की पारी खेली थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 453 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और स्वास्तिक ने शानदार शुरुआत दी। टीम का पहला विकेट 16.2 ओवर में स्वास्तिक (75 रन) के रूप...