कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की सख्ती का असर सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग पर दिखने लगा है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी अक्तूबर माह की रैंकिंग में कानपुर ने 24 अंकों की लंबी छलांग लगाते हुए 8.55 अंक के साथ 40वां स्थान हासिल किया है। जबकि सितंबर माह में जिला 64वें स्थान पर था। प्रशासनिक सख्ती और लगातार समीक्षा बैठकों के बावजूद कई विभागों की सुस्ती अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। शासन की कड़ी निगरानी में जिले की यह रैंकिंग अफसरों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है। सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग बता रही है कि कानपुर को टॉप-20 में लाने के लिए अब भी कई विभागों को फील्ड में पसीना बहाना होगा। विकास कार्यों में दिव्यांग पेंशन, मातृत्व-शिशु एवं बालिका योजना, ओडीओपी वित्त पोषण, बिजली, शिक्षा, सड़क निर्माण, साम...