कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। रायपुरवा थाना क्षेत्र स्थित राखी मंडी में बुधवार तड़के आग लग गई। आग से उठती ऊंची लपटों को देख चीख-मुचार मच गई। लोगों ने जैसे-तैसे भागकर जान बचाई। आधा दर्जन से अधिक गोदामों में आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तड़के लगभग चार के बीच राखी मंडी में लोग सुकून की नींद सो रहे थे। इस बीच कबाड़ गोदाम से अचानक आग की लपटें उठीं। कुछ ही देर में आग ने आधा दर्जन से अधिक कबाड़ के गोदामों को अपने आगोश में ले लिया। इससे आग और ज्यादा विकराल हो गई। चीख-पुकार मचने पर लोगों ने इधर-उधर भागकर सुरक्षित स्थान पहुंच जहां जान बचाई। वहीं कई दुकानदार कबाड़ गोदाम का माल बचाने की जद्दोजहद करते नजर आए। एफएसओ के अनुसार प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। मामले में किसी प्रकार की ...