कानपुर, दिसम्बर 20 -- कन्नौज जिले के छिबरामऊ में तीन दिन पहले मिले एक महिला के अधजले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। शुक्रवार शाम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान एहतशाम और असलान के रूप में हुई है, जो कानपुर के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतका की पहचान कानपुर के बकरमंडी की रहने वाली 30 वर्षीय मुस्कान उर्फ जन्नत के रूप में हुई है। मुस्कान तलाकशुदा थी और पिछले तीन साल से एहतशाम के संपर्क में थी। बाद में उसे पता चला कि मुस्कान उसके दोस्त असलान से भी बात करती है। एहतशाम का कहना है कि मुस्कान उन दोनों से लगातार महंगे गिफ्ट और रुपयों की मांग करती रहती थी। उसकी रोज-रोज की फरमाइशों और दोनों के साथ संबंध होने के कारण उन्होंने उसे र...