मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- जनपद के दिव्यांगजन कानपुर की पाठशाला में शिक्षा के गुर सीख कर स्वावलम्बी के साथ आत्मनिर्भर भी बनेंगे। इसके लिए दिव्यांग छात्र छात्राओं को वेबसाइट पर ऑन लाइन आवेदन करना होगा। कानपुर में स्थित स्वायत्तशासी संस्थान डा. अम्बेडकर इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालोजी में दिव्यांगजनों को कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग आदि कोर्स की शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय ने बताया कि कानपुर के अवधपुरी में डा. अम्बेडकर इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालोजी फार दिव्यांगजन संस्थान है। यहां पर दिव्यांगजन छात्र छात्राओं को स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जा रहे है। संस्थान में प्रवेशित दिव्यांग छात्र छात्राओं को पूरी तरह से निशुल्क शिक्षा के साथ निशुल्क छात्रावास की सुविधा दी जा रही...