कानपुर, दिसम्बर 7 -- ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रही ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के तीसरे व अंतिम दिन मेजबान कानपुर के साथ गाजीपुर, अलीगढ़, आगरा, गोरखपुर व मथुरा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। अलग-अलग भार वर्ग में शहर की पलक और प्रांजुल के साथ हर्ष, बृजेश, मेहर, आशुतोष, हार्दिक और यश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। प्रतियोगिता में पदक हासिल कर जयपुर में होने वाली नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में चयन पक्का करने की होड़ भी खिलाड़ियों में नजर आई। रविवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और उप्र ताइक्वांडो कमेटी के चेयरमैन डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। जूनियर बालिका वर्ग के अंडर-46 किग्रा भारवर्ग में कानपुर की पलक ने स्वर्ण पदक, गाजीपुर की खुशी ने रजत पदक और अलीगढ़ की आस्था ने कांस्य पदक जीता। ...