वाराणसी, अप्रैल 24 -- वाराणसी। कानपुर के काका देव क्षेत्र की दलित बस्ती से लापता हुई किशोरी और बालिका को जीआरपी की टीम ने कैंट स्टेशन पर बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी और बालिका के लापता होने की सूचना कंट्रोल से मिली थी। जिन्हें महिला कांस्टेबल संगम सिंह की मौजूदगी में नीलांचल एक्सप्रेस की दिव्यांग बोगी से उतार लिया गया। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची थी। कानपुर जीआरपी को इसकी सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...