कानपुर, अक्टूबर 13 -- कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने लिया फैसला 1 दिसंबर से 3 मार्च-2026 तक निरस्त रहेंगी कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रेल प्रशासन ने कोहरे के मद्देनजर कानपुर-दिल्ली, हावड़ा और काठगोदाम को चलने वाली आठ ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें 1 दिसंबर से 3 मार्च-2026 तक निरस्त रहेंगी। एडवांस बुकिंग करा चुके यात्री अपना रिजर्वेशन नियमानुसार रिफंड लेकर वापस कर सकते हैं। साथ ही कुछ ट्रेनों के फेरे भी कम किए हैं। कब कौन सी ट्रेन रहेगी निरस्त - 12210 काठगोदाम कानपुर सेंट्रल 8 दिसंबर से 23 फरवरी तक - 12209 कानपुर-काठगोदाम एक्सप्रेस 9 दिसंबर से 24 फरवरी - 12873 हटिया आनंदविहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 26 फरवरी तक - 12874 आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक - 22857 सतरागांछी से आनंदविहार 1 दिसंबर से 2 मार्च तक - 228...