कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर। कानपुर कपड़ा कमेटी के चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है, जिससे कपड़ा बाजार में चुनाव राजनीति गरमा गई है। छह दिसंबर से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। नौ दिसंबर से नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। 10 दिसंबर को नामांकन करने वाले नाम वापसी कर सकेंगे। 17 दिसंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। चुनावी बिगुल फुंकने के बाद युवा ग्रुप की बैठक में बाजार में फंसे हुए बकाये को वसूल जाने की बात प्रमुख मुद्दा बन गई। युवा ग्रुप की चुनावी बैठक में बाजार की फंसी उधारी को बड़ी चिंता बताते हुए इससे निपटने का समाधान के विषय में गंभीर चर्चा हुई। ज्ञात हो कि युवा ग्रुप इस बार 17 से 19 प्रत्याशियों को मैदान में उतरेगी। अमित दोसर, गौरव मेहरा, अशोक महेश्वरी, अभिषेक चावला, दीपक खन्ना, पवन दुबे आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...