लखनऊ, दिसम्बर 2 -- राज्य सरकार अमृत-दो में कानपुर और बरेली में 580 करोड़ रुपये से पेयजल परियोजनाओं का काम कराएगी। इससे लाखों लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के मुताबिक कानपुर ईस्ट और साउथ सर्विस डिस्ट्रिक्ट में 316.78 करोड़ की लागत से पेयजल पाइप लाइन योजना का विस्तार किया जाएगा। इससे कानपुर नगर निगम क्षेत्र के ईस्ट और साउथ सर्विस डिस्ट्रिक्ट में 100% आबादी तक शुद्ध पेयजल मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। इस परियोजना पर खर्च होने वाली राशि में केंद्र सरकार Rs.76.10 करोड़, राज्य सरकार का Rs.182.64 करोड़ और नगर निगम Rs.45.66 करोड़ रुपये देगा। परियोजना से कानपुर शहर के 33 वार्डों को सीधा लाभ मिलेगा और ईस्ट-साउथ जोन की पूरी आबादी को स्वच्छ पे...