बस्ती, जून 7 -- बस्ती, हिटी। पुलिस ने शहर के नानकनगर के पास किराए के एक मकान में चल रहे सुगंधित सुपारी के अवैध कारखाने पर छापा मारकर नकली सामान बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। कनौज जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित ठकुराना निवासी पीयूष दुबे सुगंधित सुपारी बनाने वाली फर्म से जुड़े हैं। उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी औरा आरोप लगाया कि बस्ती में अवैध और अनधिकृत रूप से सुगंधित सुपारी के लेमिनेट, पैकेजिंग, लेबल का निर्माण हो रहा है। उनकी फर्म के ब्रांड का ट्रेडमार्क और लेबल लगाकर नकली प्रोडेक्ट तैयार किया जा रहा था। आरोपितों द्वारा बस्ती जिले के विभिन्न बाजारों में अवैध रूप से बिक्री भी की जा रही है। पुलिस ने शहर के नानकनगर स्थित एक मकान में छापा डालकर सुगंधित सुपारी का अवैध कारखाना पकड़ लिया ...