प्रमुख संवाददाता, अगस्त 21 -- यूपी के कानपुर में एक दिन धीमी पड़ने के बाद गंगा में बुधवार की सुबह फिर उफान दिखा। शुक्लागंज गेज पर मंगलवार की अपेक्षा जलस्तर में 10 सेमी का इजाफा हुआ। हालांकि, शाम तक 10 सेमी की कमी भी दर्ज हुई है। बाढ़ से घिरे कटरी के गांवों में छतों पर रह रहे लोग भी पलायन कर रहे हैं। गंगा बैराज पर अप स्ट्रीम में जलस्तर खतरे के निशान से 21 सेमी दूर 114.790 मीटर पर है। गंगा बैराज पर चेतावनी स्तर 114 मीटर पांच दिन पहले ही गंगा पार कर चुकी हैं। खतरे का निशान 115 मीटर पर है। गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचने के साथ ही बिठूर से लेकर गंगा बैराज तक कटरी के इलाकों में बाढ़ आ गई हैै। केन्द्रीय जल आयोग ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे गंगा का जलस्तर 113.130 मीटर मापा गया था। जो बुधवार शाम छह बजे एक सेंटीमीटर घट...