देवरिया, जून 19 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। पब्जी गेमिंग एप पर हुए फ्रॉड के मामले में कानपुर की एसओजी टीम ने तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक को हिरासत में लेकर कानपुर लेकर चली गई। चर्चा है कि युवक के खाते में कहीं से रुपए आए हैं, जिसके लिए कानपुर की एसओजी उसे हिरासत में लेकर गई है। पबजी गेम एवं यूट्यूब से ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान युवक का कानपुर के एक लड़कों से संपर्क हुआ। जिसके बाद युवक साइबर फ्रॉड के लिए गेमिंग एप के जरिए फ्रॉड का तरीका इजाद किया और मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने लगा। एसओजी के हिरासत में लिए गए युवक के भाई ने बताया कि कानपुर के कुछ लड़के गेम खेलकर मेरे भाई के साथ फ्रॉड किए हैं। जिसके कारण कानपुर की पुलिस ने उसे उठाया है, मामले में हम अपना साक्ष्य देने में लगे हुए है। मेरे भाई के खाते में करोड़ों रुपए हो...