लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर अक्तूबर से वाहन फर्राटा भरेंगे। बनी से कदर पटारी तक एक्सप्रेस वे को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। 42.2 किमी लंबे इस मार्ग पर तीन स्थानों पर प्रवेश और निकास की सुविधा मिलेगी। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया के अनुसार लखनऊ से कानपुर तक 62.2 किमी लंबे एक्सप्रेस वे का निर्माण दो सेक्शन में बांट कर किया जा रहा है। पहला सेक्शन लखनऊ से बनी तक है, जो कि 17.5 किमी लंबा है। यह एलीवेटेड रोड है। सेक्शन दो बनी से कदर पटारी तक है, जो कि 42.2 किमी लंबा है। यह ग्रीन फील्ड रूट है। इस हिस्से पर काम लगभग पूरा हो चुका है। एलीवेटेड वाले हिस्से पर कुछ काम बाकी है। पारेषण लाइन शिफ्टिंग से मामला अटका लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे के सेक्शन वन में नादरगंज के पास 11 हजार वोल्ट का बिजली का पारेषण लाइन गु...