लखनऊ, जून 26 -- शुभ्रांशु शेखर लखनऊ और कानपुर के बीच बन रहे एक्सप्रेस के किनारे दो स्थानों पर मोटल भी बनाए जाएंगे। इसमें ट्रक चालकों और कार आदि से चलने वालों के लिए अलग-अलग रेस्ट रूम होगा। इससे कार और मोटर कैब से परिवार संग सफर करने वालों को आराम के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। एक मोटल लखनऊ से कानपुर की तरफ जाने पर 51.6 किमी पर पडरी खुर्द गांव के पास बनाया जाएगा। दूसरा कानपुर से लखनऊ आने पर 60.30 किमी पर अडेरवा गांव के पास बनाया जाएगा। दोनों ही मोटल छह-छह एकड़ जमीन पर बनाए जाएंगे। इसके लिए जमीन आरक्षित कर ली गई है। मोटल पर फैमिली रेस्ट रूम भी अलग से बनाया जाएगा, जिसमें अटैच्ड वॉश रूम आदि की सुविधा होगी। ताकि, परिवार संग सफर कर रहे लोगों आराम से रह सकें। ट्रक वालों के लिए मोटल के हिस्से में रात को रुकने की सुविधा रहेगी। उनके लिए...