संवाददाता, नवम्बर 18 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यूपी के कानपुर में अरौल के पास सोमवार देर रात करीब तीन बजे दिल्ली से बिहार सीवान यात्री लेकर जा रही डबलडेकर बस अरौल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक सात साल का बच्चा भी है। और 24 लोग घायल हो गए। वहीं, बस चालक और परिचालक कूदकर भाग गए। एडीसीपी वेस्ट, दो एसीपी, चार थानेदारों ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो दर्जन एंबुलेंस से मरीजों को आनन-फानन सीएचसी बिल्हौर और वहां से कानपुर हैलट ले जाया गया। इंस्पेक्टर अरौल जनार्दन यादव के मुताबिक करीब तीन बजे कंट्रोल रूम से एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस पलट जाने की सूचना मिली थी। वह फोर्स के साथ फौरन मौके पर पहुंचे। यह भी पढ़ें- रोहिणी के आरोपों के बाद तेजस्वी के करीबी रमीज की यूपी में बढ़ी मुश्किलें एडीसीपी व...