कानपुर, मई 17 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर में बने बूटों की धमक सरहद पर दुश्मन सुनेंगे। ऑर्डिनेंस इक्यूपमेंट फैक्ट्री मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 में पांच लाख जोड़ी हाई एंकल बूट बनाकर सेना को देगी। ओईएफ में युद्धस्तर पर बूट बनाने का काम चल रहा है। पिछले साल मिले 250 करोड़ रुपये के ऑर्डर से करीब 10 लाख बूट जवानों को बनाकर दिए जाने हैं। ऑर्डर की आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है। दो हजार रुपये कीमत है एक जोड़ी बूट की एक जोड़ी बूट की कीमत करीब दो हजार रुपये है। 2021 में बूट निर्माण के बाद ओईएफ का प्लांट बंद था। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इंडक्शन मोल्ड मशीन न होने से ऑर्डर नहीं था। 2021 में जो बूट सेना को दिए गए थे, उनका वजन 1800 ग्राम था। हाई एंकल डायरेक्ट वल्केनाइज्ड सोल के बूट सैन्य जवानों को दिए जा रहे थे। कठोर और भारी होने से सेना ने इन जूत...