नई दिल्ली, जून 7 -- यूपी के कानपुर में वैन घर में खड़ी रही और आरटीओ के आरआई ने उसका फिटनेस प्रमाणपत्र जारी कर दिया। रैंडम जीपीएस जांच में मुख्यालय में यह करतूत पकड़ ली गई। खुलासा होते ही परिवहन आयुक्त ने आरआई अजीत सिंह को निलंबित कर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। आरटीओ कानपुर के पनकी फिटनेस सेंटर में गाड़ियों की फिटनेस परखी जाती है। आरटीओ राकेन्द्र सिंह ने बताया कि चार जून को आरआई अजीत सिंह की आईडी से एक वैन का फिटनेस प्रमाणपत्र जारी किया गया। उधर मुख्यालय की रैंडम जीपीएस जांच में पता चला कि यह वैन फिटनेस सेंटर तो दूर उसके अगल-बगल पांच किमी करीब भी नहीं आई थी। बिना फिटनेस सेंटर गए वाहन का फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने को गंभीर लापरवाही मानते हुए परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने शुक्रवार दोपहर अजीत सिंह को निलंबित कर दिया है। उधर निलंबन होते ही कई...