कानपुर, दिसम्बर 3 -- आईआईटी कानपुर में पहले चरण का प्लेसमेंट ड्राइव एक दिसंबर से शुरू हो गया है। 15 दिसंबर तक चलने वाले ड्राइव के पहले ही दिन आईआईटी के छात्रों पर आकर्षक पैकेज वाली नौकरी की बारिश हुई। सूत्रों की माने तो पहले ही दिन एक छात्र को मल्टीनेशनल कंपनी में अधिकतम 2.9 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। हालांकि इसको लेकर संस्थान की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। संस्थान से जुड़े अधिकारियों की माने तो प्लेसमेंट पिछले वर्षों के मुताबिक बेहतर रहा है। छात्रों को मिलने वाले अंतर्राष्ट्रीय पैकेज में भी वृद्धि हुई है। आईआईटी कानपुर में चल रहे प्लेसमेंट ड्राइव में दुनियाभर से प्रतिष्ठित 400 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि ने ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया। प्रमुख कंपनियों में गूगल, अमेजन, माइक्रोसाफ्ट, फ्ल...