संवाददाता, जुलाई 9 -- यूपी के कानपुर दक्षिण में सचेंडी के दुकानदार को मध्य प्रदेश की क्राइम ब्रांच बताकर घर से अगवा कर किदवईनगर स्थित एक होटल में रख कर पीटने के बाद किदवईनगर पुलिस चौकी में थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर 3 लाख रुपये वसूलने वाला चौकी इंचार्ज प्रवास शर्मा एसीपी पनकी शिखर की जांच में दोषी पाया गया है। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार राम बहादुर को 2 जुलाई को एमपी क्राइम ब्रांच बता पांच लोग काली गाड़ी से अगवाकर किदवईनगर के एक होटल लेकर आए थे, जहां रातभर पीटा गया। इसके बाद छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये की मांग गई। अगले दिन सुबह किदवई नगर चौकी ले जाया गया, जहां फिर मारपीट कर पैसे मंगवाने का दबाव बनाया गया। पीड़ित के पत्नी से बात कराने के बाद तीन लाख रुपये में डील हुई, जिसके बाद उसे बर्...