लखनऊ, अगस्त 4 -- यूपी में बीते 48 घंटे से हो रही भारी बारिश ने शहर लोगों केा गर्मी और उमस से राहत तो दिला दी है लेकिन बारिश के पानी से जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रयागराज और बनारस में तो बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। भारी बारिश को देखते हुए डीएम ने प्रयागराज, वाराणसी, के अलावा सीतापुर, शाहजहांपुर और कानपुर में मंगलवार को आठवीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। हालांकि लखीमपुर खीरी में डीएम ने दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है। डीएम का ये आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू रहेगा। रविवार को अलसुबह से ही शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर सोमवार को भी जारी रही। कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहारों के कारण जहां लोगों को मौसम से राहत मिली। खासकर खपरैल बाजार में अधिकांश दुकानदारों ने शाम होने से पहले ही अपनी दुकानें समेट लीं। हल्की बारिश के चलते कई ...