प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज। माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज से कानपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) और सतना के लिए स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। प्रयागराज से कानपुर के लिए दो, डीडीयू के लिए तीन और सतना के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें सूबेदारगंज, भरवारी, नैनी, विंध्याचल, मिर्जापुर, मानिकपुर सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी। सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन तीन, चार, 15, 16, 18, 19, 23, 24 जनवरी तथा एक, दो, 15 और 16 फरवरी को किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...