कानपुर, मई 13 -- यूपी के गोरखपुर, कानपुर के बाद अब लखनऊ का चिड़ियाघर अगले एक हफ्ते के लिए बंद रहेगा। बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने के कारण जू प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है। दरअसल बीमार शेर पटौदी से इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ा है। इससे पहले गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन की बर्ड फ्लू से मौत हो गई थी। जिसके बाद अन्य जानवरों को भी इंफेक्शन का डर फैल गया है। अधिकारियों को डर है कि पटौदी में बर्ड फ्लू के लक्षण हुए तो संक्रमण फैल सकता है। मंगलवार दोपहर एक बजे लखनऊ से अचानक बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर फोन घनघनाया तो अफसर अलर्ट हो गए। गोअधिकारियों ने सभी दर्शकों को बाहर करना शुरू कर दिया।12:30 बजे के बाद के टिकट होंगे वैध चिड़ियाघर की सैर किए बगैर लौट रहे दर्शकों ने टिकट का पैसा वापस मांगा तो जू प्रशासन ने मंगलवार दोपहर 12:30 बजे के बाद बिके टिकटों पर टिक क...