अयोध्या, अक्टूबर 14 -- अयोध्या, संवाददाता। खेल निदेशालय की ओर से 10 से 17 अक्टूबर तक आयोजित हो रही प्रदेशीय समन्वय सीनियर पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को चार बजे तक पांच मैच खेले गए। अंतर मंडलीय प्रतियोगिता के दौरान कानपुर, आजमगढ़, अलीगढ़, झांसी व गोरखपुर ने लीग मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। उप क्रीड़ा अधिकारी शकील अहमद अंसारी ने बताया कि मंगलवार को कुल पांच मैच खेले गए। पहला मैच देवीपाटन एवं कानपुर मण्डल के बीच खेला गया जिसमें कानपुर ने देवीपाटन मण्डल को शून्य के मुकाबले सात गोल से पराजित किया। देवीपाटन मण्डल की तरफ से प्रथम ने तीन गोल किया तथा अमित्त समीर धीरज, यशराज थापा ने एक-एक गोल किया। दूसरा मैच अयोध्या एवं आजनगढ़ मण्डल के बीच खेला गया जिसमें आजमगढ़ मण्डल ने अयोध्या मण्डल को 4-2 से पराजित किया। आजगगढ़ माल की ...