आगरा, फरवरी 15 -- खेल निदेशालय उप्र व उप्र बास्केटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रही प्रदेशीय सबजूनियर बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को रोमांचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में टीमों ने एक-एक अंक के लिए कड़ी मेहनत की। प्रतियोगिता में 11 मंडल की 132 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि पहले क्वार्टर फाइनल में बरेली मंडल और कानपुर मंडल के बीच भिड़ंत हुई। मैच में बरेली की टीम हावी रही और उसने कानपुर मंडल को कड़े संघर्ष में 21-20 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर मंडल और मेरठ मंडल के बीच मुकाबला हुआ। मैच को गोरखपुर मंडल ने शानदार प्रदर्शन कर जीत लिया। गोरखपुर ने मेरठ को 41-17 के बड़े अंतर से हराया। ...