कानपुर, नवम्बर 6 -- जनपद में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने यमुना व सेंगुर नदी के प्रमुख घाटों पर पहुंचकर आस्था की डुबकियां लगाईं। घरों में तुलसी के पूजन के साथ मंदिरों व आश्रमों में पहुंचकर पूजन-अर्चन के साथ दीपदान किया गया। इस दौरान नदियों के स्नान घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में लोग जहां गंगा स्नान के लिए बिठूर व खेरेश्वर के लिए रवाना हुए। वहीं यमुना व सेंगुर नदी के प्रमुख घाटों पर पहुंचकर लोगों ने आस्था की डुबकियां लगाईं। मूसानगर में यमुना नदी में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां मुक्तेश्वरी देवी मंदिर में पूजन-अर्चन कर दीप जलाए। वहीं बरौर थाना क्षेत्र के निगोही के पास स्थित दुर्वासा आश्रम में पूजन के पहले श्रद्धालुओं ने सेंगुर नदी में डुबकियां लगाई।...